– खानपुर में खेतों पर जाते समय रास्ते में पड़ा मिला था युवक का शव
– पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम
– निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त नाइफ कटर ,लोहे का पाइप व मोटरसाइकिल बरामद
बुलंदशहर। खानपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। बीते रविवार की रात मृतक कुलदीप अपने खेतों से घर की ओर जा रहा था। रास्ते में पहले से ही मौजूद सचिन ने उस पर हमला कर गला रेत दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक कुलदीप व सचिन साथ में पल्लेदारी का कार्य करते थे। तभी से सचिन के कुलदीप की पत्नी के साथ प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने कुलदीप को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना ली। पुलिस ने आरोपी सचिन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, नाइफ कटर व व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। बीते रविवार की रात कुलदीप का शव लहूलुहान अवस्था में खेतों के रास्ते पर पड़ा मिला था। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में कुलदीप की हत्या की गई थी। उसकी हत्या में उसकी पत्नी व उसका प्रेमी शामिल था।
