
स्याना। शुक्रवार को भगवान कृष्ण की छठी के पावन अवसर पर स्याना में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान कृष्ण की आराधना में लीन होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में विभिन्न प्रकार के पकवानों का वितरण किया गया, जिनमें मुख्य रूप से कढ़ी चावल, हलवा, पूड़ी, छोले और खीर शामिल थे। आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष पूजा-अर्चना का भी प्रबंध किया गया था, जहां विद्वानों द्वारा भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की महिमा का वर्णन किया गया।
स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है। आयोजन को सफल बनाने में सभी नगरवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान पंकज अग्रवाल, हाजी महबूब चौधरी, अविनेक रस्तौगी, अरविंद शर्मा, निखिल जैन, शुभम रस्तौगी व कविता रस्तौगी आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर