कासगंज: मामों गांव पर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर दिनांक 30 अगस्त को आयुष विभाग द्वारा वृद्ध जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। आपको बता दें उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग द्वारा प्रदेश भर में 15 जून से 15 सितंबर तक जनपद कासगंज के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयुष विभाग कासगंज औषधालय स्तर पर वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की उत्तम देखभाल करने के लिए विशेष वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज दिनांक 30 अगस्त को ग्राम मामों में आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में डॉ. अभिषेक भारद्वाज द्वारा स्वास्थ शिविर लगाया गया। जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय मामों की कर्मचारी नीलम भी उपस्थित रहीं। इस शिविर में वृद्ध जनों के मधुमेह, रक्तचाप आदि जांच करने के बाद औषधि वितरित की गई जिसमें बहुत से मरीजों ने नि:शुल्क जांच कराकर औषधि लीं। डॉक्टर अभिषेक भारद्वाज द्वारा वृद्ध जनों को स्वस्थ रहने के लिए खानपान और योग संबंधित टिप्स दिए गए।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर