ऊंचागांव/बुलंदशहर। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को आप के प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को पांच सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से जनसमस्याओं से अवगत कराया।

ऊंचागांव क्षेत्र के विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर से जुड़े गांव चठेरा, नित्यानंदपुर नगली और उपकेन्द्र प्याना कलां क्षेत्र का गांव प्यानाखुर्द के उपभोग्ताओ ने बुधवार को आप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सूर्यप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जहांगीराबाद को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपा। जिसमें गांव प्याना खुर्द में 10केवीए का ट्रांस्फार्मर पर अधिक लौड़ होने के कारण आए दिन फुक जाता है, जिस पर तीस विद्युत कन्कैशन धारक है। इसको बदलवा कर 50केवीए का लगवाया जाये। गावं चठेरा में मकान परिसर के अंदर लगा ट्रांस्फार्मर को हटाकर दूसरे स्थान पर लगा जाये। गांव नित्यानंदपुर नगली में हाईटेंशन लाइन नीची को ऊचागांव किया जाये, जिससे हादसा होने से बच सके। उपभोग्ताओं के बिजली के बिलों को सही कराया जाये। नित्यानंदपुर नगली में हाईटेंशन लाइन से ट्रक टकराया गया था जिसमें मजदूर शेरू चौधरी की मौत हो गई थी। इस घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये और उनके आश्रित को दस लाख रूपये का मुआवजा दिलाने की मांग की है। घायलों को अच्छी तरह से देखभाल की जाये।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter