डग्गामारी वाहनों का स्थल चयनित किया जायें- मुख्य विकास अधिकारी
बिना फिटनेस स्कूल वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर स्कूल संचालक के विरूद्व कराई जायेगी एफआईआर। ओवर लोडिंग वाहनों के लाइसेंस होंगे निलम्बित।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए कहा कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मिलजुल कर प्रयास करें। जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए उन पर कार्य शुरू किया जाए। दुर्घटनाओं के लिए संवेदनशील स्थलों की कमियों को अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग एवं सम्बंधित निर्माण एजेंसिंया तत्काल सुधार कर अवगत कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कोई भी स्कूल वाहन बिना फिटनेस के संचालित न हों। ऐसे वाहन यदि दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो सम्बंधित स्कूल संचालक के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। ओवर लोडिंग वाहनों के लाइसेंस निलम्बित कराए जाए।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ट्रिपल राइडिंग करने, बिना हेलमेट वाहन चलाने आदि को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में किसी वाहन की टक्कर से मृत्यु होने अथवा चोटिल होने की दशा में परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अधिक से अधिक लोगों को दी जाए। ऐसे लोगों को लाभान्वित किया जाए। इसके लिए पुलिस व परिवहन विभाग मिल कर कार्य करें।बैठक में उपनिदेशक कृषि महेंद्र सिंह , पीडब्लूडी सीओ, प्रभारी ट्रैफिक, एआरटीओ अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर