—कवियों की रचनाओं से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
कासगंज। जनपद के श्री गणेश इंटर कॉलेज में चल रहे हुए प्रथम पुस्तक मेले के अंतर्गत तृतीय दिवस में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज जनपदों से आए कवियों ने अपनी रचनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। आमंत्रित अति विशिष्ट अतिथि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य विकास अधिकारी सचिन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, एसडीएम प्रदीप कुमार विमल और अनेक सिंह बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ जयंत कुमार गुप्ता समन्वयक जिला विज्ञान क्लब एवं सभी अतिथियों को नोवा स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज के अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुरसान से आए कवि सबरस मुरसानी, दिल्ली से आए सुनहरी लाल तुरंत एवं हरदोई से आए अजीत शुक्ला ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। वहीं मैनपुरी से पधारे कवि सतीश मधुप की रचनाओं में वीर रस की प्रधानता रही। साथ ही जनपद के वीर रस कवि डॉ अजय अटल ने अपनी कविताओं से ओत प्रोत किया। सूबे के राजधानी लखनऊ से आई कवियत्री डॉ सरला शर्मा एवं जनपद के सोरोंजी से पधारे विनय शर्मा ने प्रेम और श्रृंगार रस में डूबी रचनाओं से माहौल में समां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक कवि राजकुमार बघेल प्रभात की गजल ने श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी।कार्यक्रम के अंत में सभी कवियों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के डॉ सुरेंद्र गुप्ता, विकास तायल प्रबंधक, अभिषेक पांडे, मदन चंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर