


— श्री कृष्ण बनकर आए छात्रो ने फोड़ी हांडी
— छात्रो के प्रदर्शन को देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध
— स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
स्याना। शनिवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती व श्री कृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं राधा-कृष्ण के रूप में सज धजकर आए। विभिन्न गीतों पर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं के नृत्य देखकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। स्कूल प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि विद्यालयों में त्यौहारों के मनाने से बच्चों को उनके बारे में सही जानकारी होती है। शिक्षिकाओं ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के बारे में विस्तार से बताया, वही श्री कृष्ण के रुप में सजे छात्रो ने हांडी भी फोड़ी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनायका राय, अदविका मित्तल, रिद्धिमा त्यागी, जीविका मित्तल, सांची रस्तौगी, भूमिका गर्ग, यति मित्तल, कमल सिंह, कीर्ति शर्मा, शिवानी गुलाटी व एंजल आदि मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर