स्याना। निर्धारित स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर दुकान संचालन करने व महिला आबकारी निरीक्षक से अभद्रता करने पर सील की गई शराब की दुकान संचालक की दुकान की सील को शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने हटा दिया। बीते आठ अप्रैल को नगर के बुलंदशहर बस स्टैंड के समीप शराब संचालक की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा सील लगाने की कार्यवाही की गई थी। आबकारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर कंपोजिट दुकान पर लगी सील को हटाया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times