स्याना। प्रचंड धूप और भीषण गर्मी में नवीन मंडी के व्यापारी व किसान पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। मंडी की पेयजल व्यवस्था वाटर कूलर व हैंडपंपों के सहारे है। एक दो हैंडपंप को छोड़कर अन्य खराब हैं, जबकि वाटर कूलर करीब एक हफ्ते से खराब पड़ा है।
करोड़ों रुपये के टर्नओवर वाली मंडी की व्यवस्था बदहाल है। स्थिति यह है कि यहां के व्यापारी प्रतिदिन लगभग 100 जार पानी खरीद कर पीते हैं। थोक नवीन फल एवं सब्जी मंडी में रोजाना व्यापारी फल, सब्जी और गल्ले के खरीद-फरोख्त के लिए आते हैं। यहां फल की 10 दुकानें, सब्जी की 50 दुकानें सहित गल्ले की करीब 40 दुकानें हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर मंडी बदहाल है। प्रचंड गर्मी में व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। मंडी प्रशासन की तरफ से पेयजल के लिए टंकी बनाई गई है, जिसमें कई दिन का पानी एकत्र रहता है। यहां एक दो हैंडपंप को छोड़कर अधिकतर खराब हैं। गुड़गल्ला व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि मंडी प्रशासन से कई बार वाटर कूलर व हैंडपंपों को सही कराने की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times