स्याना। शनिवार को नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर घरों से लेकर देवालयों तक प्रातः से ही भजन पूजन होता रहा। मंदिरों में सुबह से ही अपने आराध्य देव के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। नगर स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर, शिव मंदिर व बांकेलाल मंदिर में सुबह से ही हनुमान जी की पंचमुखी प्रतिमा के दर्शन-पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान हवन पूजन व सुंदरकांड के पाठ से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं, नगर के अन्य मंदिरों में भंडारों और भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मन्दिर ठाकुरद्वारा मन्दिर के पुजारी कृष्ण पंडित ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन भगवान हनुमान ने जन्म लिया था। इन्हें शिव जी का अवतार माना जाता है। कहते हैं कि भगवान हनुमान भक्तों को हर बुरी बला और भय से बचाते हैं। अगर उनकी जयंती के दिन तन-मन और धन से हनुमान की पूजा अर्चना की जाए तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times