–शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सिनेमा हॉल के पीछे खाली पड़े प्लॉट में करीब 50 वर्षीय एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आस पास काम कर रहे स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने महिला के शव बरामद होने को जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह के अनुसार मृतका के गले पर मिले निशानों से प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या किए जाने की आशंका है।
मिली जानकारी अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पब्लिक सिनेमा के पीछे फ्लोटिंग में एक अज्ञात महिला का बृहस्पतिवार सुबह शव बरामद हुआ। आसपास काम कर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शव को कब्जे में लेते हुए उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी। प्रथम दृष्टया महिला के गले पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर उच्चाधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। वहीं फॉरेंसिक टीम बुलाकर सबूत एकत्रित करके जांच शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने आस पास में महिला की पहचान कराने का प्रयास किया किंतु महिला की पहचान नहीं हो सकी तदपश्चात महिला को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारणों पता चल सकेगा। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द मृतका की शिनाख्त की जा सके। पहचान एवं पोस्टमार्टम के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times