खबर पल पल की

April 30, 2025 6:50 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 6:50 pm

महताबराय यू एम विद्यालय के विद्यार्थियों ने SNOT Olympiad में राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कासगंज। 15 जनवरी को SNOT द्वारा राष्ट्रीय स्तर की olympiad परीक्षा करायी गयी थी,जिसमें विद्यालय के 4 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 8 की कनिका सिंह ने प्रथम, कक्षा 10 के आदित्य कुमार ने द्वितीय, कक्षा 8 की काव्यांशी वार्ष्णेय और कक्षा 10 के आर्यन राघव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी बच्चों को SNOT की तरफ से SNOT की चेयरपर्सन ने प्रमाण पत्र देकर और मैडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया गया। ये कार्यक्रम सूरत के रेडिसन होटल के सुमेरू बैंक्वेट में संपन्न हुआ जहाँ बच्चों के साथ विद्यालय से अश्‍वनी गुप्ता और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। कनिका को 1 लाख का चैक देकर सम्मानित किया गया जबकि और बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरुस्कार दिये गये। साथ ही बच्चों को स्टडी एंड लर्न की तरफ से लाइफटाइम स्टडी एप दिया गया है। जो कि SNOT की तरफ से पुरुस्कार के रूप में दिया गया। इस उपलब्धि पर डीआईओएस पी के मौर्य, जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब डॉ जयंत गुप्ता, बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक अनूप कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या प्रवीणा गुप्ता और विद्यालय की प्रशशिका डॉ अंशिका गुप्ता ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!