गाजियाबाद। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने देशभर के हिंदुओं से 30 मार्च को सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की है। फाउंडेशन ने संशोधन एक्ट के समर्थन और वक्फ बोर्ड को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर यह बड़ा कदम उठाया है।
फाउंडेशन का कहना है कि देश में बढ़ती जनसंख्या और वक्फ बोर्ड द्वारा संपत्तियों पर कब्जे जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। इस आह्वान का उद्देश्य राष्ट्रहित में निर्णय लेने के लिए जनमत तैयार करना है।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यदि इन मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में देश में गंभीर समस्याएं पैदा होंगी। वफ्फ बोर्ड में संशोधन की नहीं अपितु इसे समाप्त किए जाने की जरूरत है। यह गठन संवैधानिक ही नहीं है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times