–आरोपी कासिम ने ननिहाल से किया था ट्रैक्टर चोरी
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। कपूरपुर पुलिस व स्वाट टीम ने करीब 13 दिन पूर्व थाना कपूरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सालेपुर कोटला में हुई ट्रैक्टर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, एक तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि करीब 13 दिन पूर्व कपूरपूर थाना क्षेत्र के गांव सालेपुर कोटला से एक ट्रैक्टर चोरी कर लिया गया था। जिसका पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जिसमें हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कपूरपुर पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा दो आरोपियों को बौड़ा बम्बा पुलिया के पास धौलाना-गुलावठी मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर व अवैध असलहा बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम भूरा उर्फ मुकीम पुत्र उम्मेद निवासी जोगिया खेडा थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर एवं कासिम पुत्र सलीम निवासी ग्राम हर्रा खिवाई थाना सरुरपुर जनपद मेरठ बताया है। कब्जे से एक महिन्द्रा ट्रैक्टर रजि० नं0 UP 37 W 4913, एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सालेपुर कोटला आरोपी कासिम की ननिहाल है। वहीं कासिम पर पूर्व में जनपद मेरठ के थाना शकरपुर एवं सरधना में गौवध अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times