–टीबी और मच्छर जनित रोगों पर डॉक्टरों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर के सातवें और अंतिम दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने छात्रों को टीबी (क्षय रोग) और मच्छर जनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया और इनके बचाव के उपाय बताए।
समापन शिविर का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक श्रीमती उर्मिला चौधरी, उपप्रबंधक डॉ. गीतिका चौधरी, अध्यक्ष श्री अजयपाल सिंह, प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य, उपप्राचार्य श्री अश्वनी शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शिविर में दी गई स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां
समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. तरबेज खान तथा डॉ. सीमा ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो हवा के जरिए फैलती है। इसके लक्षणों में लगातार खांसी, वजन घटना, बुखार और कमजोरी शामिल हैं। चिकित्सकों ने छात्रों को टीबी से बचाव के लिए स्वच्छता, पौष्टिक आहार और नियमित जांच कराने की सलाह दी।
इसी के साथ, मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर भी जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि खुले पानी को जमा न होने देना, मच्छरदानी का उपयोग करना और सफाई का ध्यान रखना इन रोगों से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपाय हैं।
छात्राओं ने सीखे समाजसेवा और स्वास्थ्य रक्षा के पाठ
इस सात दिवसीय NSS शिविर में छात्रों को समाज सेवा, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियों में शामिल किया गया। शिविर के दौरान छात्रों ने गांवों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शिविर नहीं, बल्कि समाज सेवा की भावना को विकसित करने का मंच है। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाली सभी छात्राओं, शिक्षकों और चिकित्सकों का धन्यवाद किया।
समापन समारोह के दौरान अतिथि डॉक्टरों, NSS कार्यक्रम अधिकारी और कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
छात्रों में दिखा जोश, भविष्य में भी समाजसेवा की ली शपथ
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं ने कहा कि NSS के माध्यम से उन्हें समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने भविष्य में भी सामाजिक कार्यों में भाग लेने और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करने की शपथ ली।
इस शिविर ने न केवल छात्राओं में सेवा भावना को जागृत किया, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी दी।
इस दौरान डॉ. एचके वैश्य, अश्वनी शर्मा, बागेश्वर सिंह, सलमा खातून, आंचल त्यागी, शिवानंद पांडे, अनुराधा त्यागी, अमीशा पवार, डॉ. डीएल शर्मा, विनय कुमार सूर्यवंशी आदि सहित अनेक गणमान्य लोग रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “श्रीमती दिलावरी देवी डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन”
शानदार कार्यक्रम