स्याना। जहांगीराबाद के गांव सलगमा में शादी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब दूल्हे के पिता का दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो गया। शादी में बज रहा बैंड और डीजे बंद हो गया। पूरा माहौल गमगीन हो गया। वही, परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना सोमवार की रात को हुई। कोतवाली क्षेत्र के गांव वैराफिराजपुर निवासी रविकरन उम्र 55 वर्ष के बेटे संजीव की बारात जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव सलगमा में गई थी। उसी दौरान रविकरन के सीने में तेज दर्द उठा। परिजनों ने रविकरन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गमगीन माहौल में शादी की रस्में पूरी की गई। मंगलवार को परिजनों ने गांव में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।

Author: Pawan Kumar
Reporter