पलिया। बुधवार की सुबह अतरिया भीरा मार्ग पर गांव नगला में रेत से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। वही, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध खनन नहीं रुक पा रहा है। रोजाना खनन माफियों द्वारा क्षेत्र में खनन किया जा रहा है। बुधवार की सुबह अतरिया भीरा मार्ग पर रेत से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने अतरिया भीरा मार्ग स्थित गांव नगला में सड़क के किनारे खड़े आठ वर्षीय निहाल को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निहाल को पलिया की सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने निहाल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार किया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बच्चे की मौत”
दुखद घटना।