बीबीनगर। नगर में बड़े शिव मंदिर पर शिव परिवार की स्थापना कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। नगर परिक्रमा मुख्य मार्गों से निकाली गई जिसमें महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली।
रविवार को भगवान शिव परिवार की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद नगर परिक्रमा कराई गई। नगर परिक्रमा मुख्य बाजार, मंगल बाजार सहित बस स्टैंड से होती हुई मंदिर परिसर में पहुँची। शोभायात्रा में लगी अघोरी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। नंदी पर भगवान शिव पार्वती की झांकी की भी नागरिकों ने सराहना की। नगर परिक्रमा से पूर्व शिव परिवार को अनाज शयन, पुष्प शयन व फलों में शयन कराया गया। नगर परिक्रमा के बाद हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रतिमा स्थापना के बाद सामूहिक प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समस्त नगरवासियों का भरपूर सहयोग रहा।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर