स्याना। नगर में फैले अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया व कई अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 53 हजार पांच सौ रुपए नगद समन शुल्क वसूलते हुए कई कब्जाधारियों का सामान भी जब्त कर लिया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा गया। कस्बे के स्टेट हाईवे मार्ग पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था। नगरवासी लगातार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग कर रहे थे। शनिवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका ईओ सेवाराम राजभर ने अपनी टीम के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन को साथ लेकर नगर में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान नगरपालिका की टीम को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा और पालिका की टीम ने कई अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उनसे 53 हजार पांच सौ रुपए शमन शुल्क वसूल किया एवं कई कब्जाधारियों के टीम ने सामान जब्त कर लिए। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

Author: Pawan Kumar
Reporter