स्याना। नगर में कांवड़ यात्रा सुरक्षा के मद्देनजर डीएम श्रुति ने कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम ने जिला हापुड़ के सिंभावली नहर पटरी मार्ग, बहादुरगढ़ मार्ग व गढ़ हाईवे का निरीक्षण किया। डीएम ने अफसरों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रकाश, पानी, सीसीटीवी समेत अन्य सुविधा कराने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी कार्यवाही करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर शेष व्यवस्थाओं को पूर्ण कराया जाए। वही, कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन डॉ प्रशांत कुमार, प्रभारी एसएसपी रोहित मिश्र, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एसडीएम गजेंद्र सिंह व तहसीलदार अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author: Pawan Kumar
Reporter