अरनिया। अरनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 फरवरी को वीरेन्द्र शर्मा के बेटे की शादी थी। शनिवार शाम घुडचढ़ी हो रही थी। समय करीब शाम 5:50 बजे पर जब घुडचढी प्रीती के घर के दरवाजे पर पहुंची तो गांव के लोगों ने रंजिशन प्रीती के दरवाजे पर अवैध तमंचो से फायर करना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रीती के जेठ हरिओम शर्मा के घर के दरवाजे पर भी गलत इरादे से फायर किए गए। उक्त घटना का विरोध जैकी पुत्र हरिकेशव उपाध्याय आदि ने किया तो आरोप है कि घुडचढ़ी में शामिल गांव के लोग सात-आठ लोग सहित चार-पाँच अज्ञात व्यक्तियों ने एक राय होकर अवैध हथियारो लाठी, डण्डो व अपने लाईसेंसी हथियारों, सरिया से लैस होकर जान से मारने की नीयत से जैकी पर हमला बोल दिया। प्रीति के पति योगेन्द्र शर्मा ने जैकी को बचाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने प्रीति पर ताबडतोड़ हमला कर दिया। प्रीति ने अपनी रक्षा का प्रयास किया, परन्तु अभियुक्तगणो की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रीति के पति कुछ नही कर पाये। प्रीति ने अपने पति को बचाने का प्रयास किया तो आरोप है कि आरोपियों ने प्रीति के साथ भी मारपीट की। बचाव में आए कौशल शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा व मोनू शर्मा पुत्र चन्द्रसैन शर्मा के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने घायलों को जटिया अस्पताल खुर्जा भेजा जहाँ प्रीति के पति व जैकी की गम्भीर स्थिति के हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रीति ने थाने दी तहरीर दी है।
अरनिया थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। जांच कर उचित कानूनी कारवाई की जाएगी।
