–सीडीओ ने समय सीमा में शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश
स्याना। लोगो की शिकायतो के समाधान के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस मात्र औपचारिक साबित हो रहे हैं। फरियादी निस्तारण की आस में लगातार चक्कर लगा रहे हैं लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें मौके पर मात्र छह शिकायतों का निस्तारण किया गया। शनिवार को तहसील सभागार में सीडीओ कुलदीप मीना की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें कुल 37 लोगो द्वारा अपने शिकायती पत्र दिए गए, जिसमें मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया गया। सीडीओ ने अधीनस्थों को शेष शिकायतों का वरीयता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। वही, शिकायत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनी। सीएमओ डॉ मंजू अग्रवाल, सीओ दिलीप कुमार सिंह, तहसीलदार अजय कुमार, बीडीओ सहेंद्र कुमार, मंडी इंस्पेक्टर अशोक भास्कर व आपूर्ति अधिकारी विकास गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्याना। शनिवार को हिंदुस्तान उत्थान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने एसडीएम गजेंद्र सिंह को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञानेश चौहान ने कहा कि तहसील स्याना क्षेत्र की आबादी एक लाख से ज्यादा होने के बाद भी नगर में स्थाई रोडवेज बस स्टैंड व ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सेवा नहीं है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील क्षेत्र के कस्बा बुगरासी में जनता इंटर कॉलेज में मिड डे मील में अनुपस्थित बच्चों की फर्जी उपस्थिति घोटाले की जांच की जाए। इस दौरान नवनीत सिंह, उत्तम चौहान, प्रवीण चौहान व कौशल प्रताप चौहान आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times