प्रयागराज। कुंभ मेले में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। देश-विदेश से लगातार श्रद्धालु पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए संगम पहुंच रहे हैं। 15 किलोमीटर तक पैदल चल श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा पुण्य कमा रहे हैं। भीड़ इतनी अधिक है कि सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे जाम भी बौना साबित हो रहा है।
प्रयागराज में प्रशासन ने यातायात व्यवस्था संभालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या के कारण दिक्कतें बरकरार हैं। प्रशासन के व्यवस्था के का पालन किया जाए तो जाम जैसी स्थिति शून्य है। लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ व्यवस्था के पालन में कई बार आड़े आने से जाम की स्थिति बन जाती है और श्रद्धालुओं को पैदल भी चलना पड़ रहा है। इसके बावजूद आस्था के रंग में डूबे श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा। “गंगा मैया की जय” के जयकारों के बीच स्नान घाटों पर भक्ति का माहौल बना हुआ है।
देश-विदेश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार श्रद्धालु कुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धा के आगे दूरी कोई मायने नहीं रखती और श्रद्धालु पैदल ही आस्था की डुबकी लगा पुण्य कमा रहे हैं।
श्रद्धालु बोले
144 साल बाद कुंभ स्नान का विशेष योग बना है। इसके लिए जाम, पैदल या दूरी कोई मायने नहीं रखती। 12 किलोमीटर पैदल चल आस्था की डुबकी का पुण्य मिला है।-पं. मोहित शास्त्री, पुजारी, चामुंडा मंदिर, बुगरासी
कुंभ स्नान के इस अनोखे संगम में पैदल चलना मायने नहीं रखता। हालांकि हमें मात्र पांच किलोमीटर ही पैदल चलना पड़ा है। गंगा स्नान के पुण्य अवसर को भीड़ या पैदल चलने के भय से छोड़ा नहीं जा सकता।-लक्ष्मण सोनी

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times