बुगरासी (बुलंदशहर)। कस्बा क्षेत्र से दिल्ली, मेरठ व नोएडा के लिए रोडवेज बस के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने भेजे गए ज्ञापन में कस्बा क्षेत्र से दिल्ली के लिए चल रही डग्गामार बस सहित इको गाड़ियों पर अंकुश लगाने तथा रोडवेज बस चलाए जाने की मांग की है।
कस्बा क्षेत्र से दिल्ली, मेरठ, नोएडा आदि के लिए पिछले लंबे समय से डग्गामार बसों का संचालन होता रहा है। खचाखच भरकर जाने वाले डग्गामार बसों के संचालन से राजस्व की हानि को रोकने से सहित बेहतर सुविधा के लिए क्षेत्रवासी रोडवेज बसों के संचालन की मांग करते रहे हैं। डग्गामार बसों के साथ क्षेत्र से अनेक इको गाड़ियां भी दिल्ली के लिए चलती हैं। बस में 120 रुपए किराया लिया जाता जबकि इको चालक 200 रुपए प्रति सवारी किराया लेते हैं। अब हिंदुस्तान उत्थान पार्टी ने डग्गामार बसों सहित इको गाड़ियों पर अंकुश लगाते हुए रोड बस के संचालन के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। भेजे गए ज्ञापन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान ने कहा है कि क्षेत्र से डग्गामार बस सहित इको गाड़ी में प्रतिदिन सैंकड़ों सवारियां जाती हैं। इन पर अंकुश लगाया जाए तथा तत्काल रोडवेज बसों का संचालन किया जाए। इससे राजस्व को लाभ होने के साथ लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही रोडवेज़ के नियमित संचालन से व्यापार में भी वृद्धि होगी। ज्ञापन में बुगरासी व क्षेत्र से दिल्ली, मेरठ व नोएडा के लिए रोडवेज बस सेवा के संचालन की मांग की गई है। बता दें कि क्षेत्र से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी बड़ी संख्या में लोगों का मेरठ के लिए आना-जाना लगा रहता है। जबकि परचून व्यापारी हापुड़ व गाजियाबाद तथा रेडीमेड व कपड़ा व्यापारी दिल्ली से व्यापार के चलते डग्गामार वाहनों से ही मजबूरन यात्रा करते हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times