खबर पल पल की

May 1, 2025 4:49 am

खबर पल पल की

May 1, 2025 4:49 am

गोवंश का मास समझ ट्रक चालक के साथ मारपीट, ट्रक में तोड़फोड़, मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस के साथ बदसलूकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह थाना कोतवाली देहात जिला बु०शहर वर्तमान समय में चौकी भूड पर नियुक्त हैं तथा दिनांक 02/03.02.2025 की रात्रि में चौकी भूड़ पर मौजूद थे। समय करीब 01.00 बजे रात्रि मे उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह ने काफी शोरगुल की आवाज सुनी तो उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह ने देखा कि भूड चौराहे पर काफी लोग इकट्ठा है तथा एक ट्रक को रोके हुए थे और ट्रक के साथ तोड़फोड़ कर रहे थे। उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह भूड चौराहे पर पहुंचे उसी समय पीसी भूड पर नियुक्त उपनिरीक्षक सकलेन मय हमराह कास्टेबल व हैड कास्टेबल दीपक शर्मा मौके पर आ गये। सभी पुलिस वाले ट्रक के पास पहुंचे। मारपीट करने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया। छह नाम पहचान सहित 25-30 अज्ञात व्यक्ति रोड पर ट्रक को रोककर ट्रक में मौजूद पशु की खाल को ट्रक से निकालकर सडक पर फेंक कर यातायात को बाधित कर रहे थे। लोगों ने गाय की खाल का आरोप लगा जमकर हंगामा भी किया।

हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया तो आरोप है कि आरोपियों ने पुलिस के साथ भी अभ्रदता की तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। ट्रक चालक मलिया के साथ काफी मारपीट की गई है।  चालक मलिया को काफी गंभीर चोट आई हैं।

बाद में प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा कोतवाली देहात अपने हमराह पुलिस बल के साथ व चौकी मण्डी से नरेन्द्र सिंह, एसएचओ कोतवाली नगर धर्मेन्द्र सिंह राठौर मय हमराह पुलिस बल के व नगर क्षेत्र की फैंटम भी कंट्रोल रुम की सूचना पर भूड चौराहे पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रित किया।

गाय की नहीं निकली खाल

हंगामे के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला खाल की जांच कराई तो खाल गाय की नहीं पाई गईं। खाल अलीगढ़ मीट फैक्टरी से हापुड़ भेजी जा रही थीं। आवश्यक दस्तावेज भी सही पाए गए हैं।

 

हंगामा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पीटने तथा पुलिस से अभद्रता करने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

ANIL Solanki
Author: ANIL Solanki

1
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!