कासगंज। छह दिन पूर्व थाना ढोलना क्षेत्र के गांव छिछौरा में पेट्रोल पंप कारोबारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घर से चोरी हुए एक लाख 23 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। सीओ आंचल चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोलना थाना क्षेत्र के गांव छिछौरा में छह दिन पूर्व पेट्रोल पंप कारोबारी मनोज यादव के घर में चोरों द्वारा 10 लाख रुपए की नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पेट्रोल पंप कारोबारी मनोज यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस विवेचना में दिनेश व राजू का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर एक लाख 23 हजार रुपए की नगदी व घर में तलाशी के दौरान अवैध देसी राइफल व चार कारतूस भी बरामद की गई हैं। वही, दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times