स्याना। शनिवार को नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए श्रुति सिंह व द्वितीय स्थान के लिए अंकित सिंह को पुरस्कृत किया गया। वहीं, खोखो में प्रथम टैगोर हाउस और द्वितीय स्थान बॉस हाउस को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कब्बड्डी के लिए प्रथम स्थान बॉस हाउस को पुरस्कृत किया गया। शॉट पुट में प्रथम स्थान अता खान, द्वितीय पुरस्कार अतुल कुमार, वालीबॉल में प्रथम पुरस्कार भगत सिंह सदन को देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि खेलकूद बच्चों के भविष्य निर्माण में सहायक है। खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों को शिक्षा ज्ञान के साथ उन्हे भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयार किया जाता है ताकि वह जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकें। इस दौरान कीर्ति शर्मा, कमल सिंह, स्वाति सिंह, शिवानी गुलाटी, रोहताश सिंह व विनीत शर्मा आदि मौजूद रहे।


Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बीडीएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत”
👌