कासगंज। राष्टीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत उद्यान विभाग कासगंज द्वारा आयोजित शाकभाजी उत्पादन विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा कासगंज में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र मोहनपुरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ केके सिंह, पशुपालन वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह, उद्यान वैज्ञानिक डॉ पृथ्वीपाल, जिला उद्यान अधिकारी रवि जैसवार, उद्यान निरीक्षक सुबोध कुमार, लघु सिंचाई विभाग से विपिन कुमार सहित सोरों, कासगंज एवं अमांपुर विकास खंड के 50 से अधिक किसानों एवं महिला किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में केंद्र के अध्यक्ष डॉ सिंह ने किसानों को मशरूम उत्पादन कर स्वरोजगार करने की सलाह दी। केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ पृथ्वीपाल ने शाकभाजी उत्पादन एवं प्रबंधन पर उपस्थित किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। वहीं, केंद्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ बृज विकास सिंह ने सर्दी में पशुओं की देखभाल के बारे में विस्तार से बताया। जिला उद्यान अधिकारी कासगंज ने उद्यान विभाग की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विपिन कुमार ने लघु सिंचाई की योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अंत में समस्त किसानों को केंद्र की विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे नाडेप, बीजीए, एजोला, नेचुरल फॉर्मिंग एवं फसल कैफेटेरिया का भ्रमण कराया ग़या।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर