बुगरासी। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में श्रीराम सेवा समिति की मासिक बैठक 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाजसेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने बताया कि समिति के सदस्य सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ाने और जनसेवा के नए प्रकल्पों की शुरुआत पर विचार करेंगे। बैठक का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाना और सामाजिक एकता को मजबूत बनाना है। बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, और जरूरतमंदों की सहायता जैसे विषयों पर चर्चा होगी। समिति ने सभी सदस्यों और संबंधित व्यक्तियों से बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। बैठक जनता इंटर कॉलेज के निकट योगेश चौहान के आवास पर होगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times