बुलंदशहर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में 80 सीट के सापेक्ष हुई प्रवेश परीक्षा में 2343 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 13 सेंटर पर हुई प्रवेश परीक्षा में 3269 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। 5612 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके राय ने बताया कि जनपद के एकमात्र गांव बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में आगामी सत्र के लिए दो स्वीकृत सेक्शन में 80 सीट रिक्त हैं। इसके लिए शनिवार को जनपद भर के 13 परीक्षा केन्दों पर प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। 5612 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी थी। लेकिन सभी केंद्रों पर मात्र 3269 विद्यार्थी ही पहुंचे। 2343 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी।
11:30 से 1:30 तक चली परीक्षा
प्रवेश परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। इसमें दिव्यांग बच्चों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। हालांकि कुछ सेंटर पर दिव्यांग बच्चों ने भी दो घंटे में ही अपनी परीक्षा पूरी कर ली थी। लेकिन उन्हें 40 मिनट नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया गया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times