–जान है तो जहान है, वाहन निर्धारित गति से चलाए, सुरक्षित मंजिल पाए।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं श्री राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में तथा सुश्री आंचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के नेतृत्व में जिले में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत, जान है तो जहान है, वाहन निर्धारित गति से चलाए, सुरक्षित मंजिल पाए 15 जनवरी 2025 को श्री लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात जिला कासगंज अपनी टीम के साथ जिले के मुख्य चौराहों, तिराहों और भीड़भाड वाली जगहों पर तेज गति, रॉन्ग साईड पर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आम जनता को जागरूक किया गया। इस दौरान दौरान कस्बा अमापुर में टेंपो पर अवैध तरीके से लगाए गए पायदान को गैस कटर से कटवाया गया और ऑटो चालकों को जागरुक करते हुए बताया गया कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाए और सवारियों को पायदान पर खड़े होकर यात्रा ना करें, मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर सायरन आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 238 वाहन चालकों के चालान किये गये।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर