–जनपद कासगंज व आसपास के जनपदों एवं दिल्ली से करते थे बाइकें चोरी। सभी आरोपी कासगंज जनपद के निवासी है।
–कासगंज में पुलिस एसओजी और सर्विलांस की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एक वाहन चोर गैंग का किया भंडाफोड़।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में चार वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। थाना कासगंज एवं सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से 15 जनवरी 2025 को रात्रि को चैकिंग के दौरान एटा कासगंज रोड पर बन्द पड़े ईट भट्टा के पास जंगल से चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचा व छह जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्तगणों के बताई जगह पर 12 चोरी की गई मोटर साइकिलें, एक ई-रिक्शा, एक सोलर प्लेट जो जंगल में छुपा कर रखी गई थी, बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिलों में से तीन मोटर साइकिलें कासगंज क्षेत्र से चोरी होना एवं एक बुलेट मोटर साइकिल थाना सोनिया विहार दिल्ली से चोरी होना पायी गई है। शेष बरामद मोटरसाइकिलों की जाँच कर जानकारी हासिल की जा रही है। कासगंज निवासी कुलदीप पुत्र जितेंद्र कुमार सक्सेना, प्रवीन पुत्र विनोद कुमार, रामनिवास उर्फ बीटू पुत्र प्रेमपाल व बबलू पुत्र शीतल प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम के सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर