बुगरासी। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर यूपी के जिला बुलंदशहर के बुगरासी क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए गंगा घाटों पर जाने लगे। श्रद्धालुओं ने स्नान के पश्चात सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। क्षेत्र भर में खिचड़ी वितरित की गई तथा दान आदि किया गया।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लोगों के क्षेत्र के भगवानपुर गंगा घाट पर पहुंच गंगा स्नान किया तथा पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी वितरित की गई। लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। लोगों ने बड़ी श्रद्धा से जरूरतमंदों को दान भी किया। अन्न, वस्त्र और धन का वितरण किया गया, जिससे समाज में भाईचारे और सेवा भाव का संदेश फैला। इसके अतिरिक्त घरेलू आवश्यक समान जैसे गुड़, तिल, साबुन, सर्फ, बाल्टी, पटरा, मग्गा आदि भी दान किए गए। क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों ने जगह-जगह खिचड़ी वितरित की। वहीं, गंगा घाटों पर स्वच्छता के लिए स्वयंसेवकों ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई। मंगल बजार में मनीष सिंघल, लाला देवेंद्र सिंघल, मधुर सिंघल, संदीप सिंघल आदि ने भी खिचड़ी वितरित की।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times