बीबीनगर। घर में काम कर रही अधेड़ महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया। पुत्र की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा है।
बीबीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की देर शाम अधेड़ महिला घर पर अकेली थी। तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। महिला का पुत्र जब घर पहुंचा तो अंदर तेज आवाज में टीवी चल रहा था। गेट खुलने पर आरोपी घर में ही मौजूद था। पीड़िता के पुत्र ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को हिरासत में लिया। बताया कि महिला के पुत्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर