कासगंज। जनपद के हनौता गांव में ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर उन्हे 30 किलो की जगह कभी 25 किलो तो कभी 28 किलो राशन देता है, वहीं कम राशन देने पर राशन डीलर ने कहा उपर से ही राशन कम आता है, तो पूरा राशन कैसे दिया जाए।
आपको बता दे मामला कासगंज जिले की तहसील कासगंज क्षेत्र के हनौता गांव का है। जहां हनौता गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने गांव के राशन डीलर इतवारी लाल पर कम राशन देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन डीलर इतवारी लाल होमगार्ड है और वह अपनी दबंगई से कम राशन देता है। वहीं, राशन लेने आएं ग्रामीण नेमसिंह ने बताया कि उन्हे यूनिट के हिसाब से 30 किलो राशन मिलना चाहिए लेकिन डीलर उन्हे 25 किलो राशन दे रहा है। जब कम राशन देने का विरोध किया जाता है तो राशन डीलर लड़ने को तैयार हो जाता है।
वहीं, जब हमने राशन डीलर इतवारी से बात करी तो उसने बताया पहले से ही बोरियों में गेंहू चावल कम आता है। तो पूरा राशन कैसे वितरण किया जाए। इसलिए कम राशन दिया जाता है। मतलब साफ है गरीबों को मिलने वाले राशन पर ऊपर से नीचे तक सभी डाका डाल रहे है। ऊपर गोदाम से राशन कम भेजा जा रहा है, तो नीचे राशन डीलर लोगों को कम राशन दे रहे है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर