स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव देहरा के प्राथमिक स्कूल के मुख्य गेट का नवनिर्मित लेंटर खोलते समय लटक गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लेंटर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों के अनुसार गांव देहरा में करीब 25 दिन पूर्व प्राथमिक स्कूल नंबर एक में मुख्य द्वार, कक्षा व रसोई का लेंटर डाला गया था। शुक्रवार को मुख्य द्वार के लकड़ी के बेस को हटाकर लेंटर खोलते समय लेंटर लटक गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि देहरा के प्राथमिक स्कूल नंबर एक के मुख्य द्वार का लेंटर लटकने का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी। वही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा कि स्कूल में कराए जा रहे निर्माण और उसमें प्रयोग की गई सामग्री की जांच कराई जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times