खबर पल पल की

April 30, 2025 11:09 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:09 pm

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–कब्जे से नकदी, दो दर्जन एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद

हापुड़। हापुड़ नगर पुलिस ने भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नकदी, दो दर्जन एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराध की रोकथाम के अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा भोले-भाले लोगों बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से उनके एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर आरोपियों को एसएसवी कालेज के पास दिल्ली रोड़ से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 32 हजार रुपये नकदी, 23 एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार रजि० नं0 UP14 PT 8626 बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी पूर्व से एटीएम बूथ के पास खड़े रहते थे। मौका पाकर एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे। भोले भाले लोगों को बातों में उलझाकर धोखे से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम आबिद सैफी पुत्र युसुफ निवासी ग्राम जलालपुर थाना मुरादपुर जनपद गाजियाबाद, राशिद अंसारी पुत्र शान मौ० निवासी मौ० अशोक विहार अखाडा वाली गली थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, मोनिस सैफी पुत्र रईसुद्दीन निवासी कसाई बाडा औरंगाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर व हाल पता मौ० खन्ना नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद एवं नदीम पुत्र शफीक खान निवासी गली नं 06 एक मीनार वाली मस्जिद मियां कॉलोनी करुला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद व हाल पता मौ० खन्ना नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है।

गिरफ्तार आरोपी आबिद पर गौतमबुद्धनगर हापुड़ में छह मुकदमे, आरोपी राशिद हापुड़ गाजियाबाद में पांच मुकदमे, आरोपी मोनिस सैफी पर हापुड़ में चार मुकदमे एवं नदीम पर हापुड़ में चार मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!