हापुड़। नेशनल हाईवे 09 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित काली नदी पुल के पास 10 जनवरी की सुबह घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। वाहनों के टकराव से घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर यातायात जाम हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार 10 जनवरी की सुबह मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक ईको कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। ईको कार सवार गांव बदरखा के इमरान और हिना घायल हो गए। वहीं, इस हादसे में घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कर पांच वाहन आपस में भीड़ गए। गनीमत रही कि वाहनों में सवार कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ। टकराव में वाहन इस दौरान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वाहनों की भिड़ंत की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करा दिया गया। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं, इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times