डिबाई। कोतवाली क्षेत्र गांव सूरजपुर मखेना में तेजवीर उर्फ तेजी पुत्र विशम्बर व कलुआ पुत्र भोलाम्बर निवासी सूरजपुर मखेना टैक्टर की ताकत की जोर-आजमाइश कर रहे थे जिसमें तेजवीर का टैक्टर को कलुआ का टैक्टर खिंचकर ले गया जिसमें
तेजवीर का टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। तेजवीर टैक्टर के नीचे आने से दब गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिए बिना मृतक का दाह-संस्कार कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर डिबाई पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कलुआ पुत्र भोलाम्बर के खिलाफ कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times