खबर पल पल की

April 30, 2025 10:59 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 10:59 pm

भाकियू (टिकैत) ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हापुड़। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने किसानों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान अध्यक्षता धर्मवीर त्यागी और संचालन जिला प्रवक्ता कुंवर खुशनूद ने किया। धरना प्रदर्शन कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराकर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से एमएसपी गारंटी कानून बनाए जाने की मांग व किसानों की आर्थिक स्थिति देखते हुए सरकार को अवगत कराते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाया जाने की मांग करते हुए आवारा पशुओं से किसानों की लगातार बर्बाद हो रही फसल के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं से किसान की जान के नुकसान की सरकार द्वारा भरपाई सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। आवारा पशुओं की धरपकड़ जल्द से जल्द कराई जाए। वहीं, बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओ को बिल प्रयेक महीने न मिलने के कारण बिल अधिक होता है। जिस कारण किसानों को ब्याज भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए प्रत्येक महीने विद्युत उपभोक्ताओं को बिल मिलना चाहिए ताकि किसान व मजदूर समय से ही बिजली बिल जमा कर पाए। विद्युत विभाग की टीम द्वारा बकायेदारी को लेकर कनेक्शन काटने में पक्षपात न किया जाए। किसान की खतौनियों में त्रुटि लगातार चल रही है जो ठीक होना अति आवश्यक है।

इस दौरान महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, रोशनी सैफी, महिला जिला उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, शोभा सिंह, सरिता सिंह, मुस्कान, युवा जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी, युवा जिला महा सचिव कुलदीप राठी, मेरठ मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंग उर्फ गुजराल, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, बहादुरगढ़ ग्राम अध्यक्ष फरमान कुरैशी, शब्बू चौधरी, मुनव्वर अली, ओमबीर सिंह, रविंदर सिंह, सुंदर गुर्जर, मण्डल उपध्यक्ष धनवीर शास्री, पुष्पेंद्र, अरविंद, अखिल कुमार, नवीन त्यागी, आज़ाद तोमर समेत मौजूद रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!