स्याना। यूपी के जिला बुलंदशहर के स्याना निवासी वरिष्ठ समाजसेवी रवि सिंघल का सोमवार की मध्य रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। जवाहर गंज निवासी रवि सिंघल के निधन की खबर मिलते ही नगर के लोगों एवं प्रबुद्धजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बताया कि सोमवार रात्रि अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय उनका हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वहीं, समाजसेवी के निधन पर उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। रवि सिंघल सामाजिक कार्यों से जुड़े होने के साथ-साथ प्रसिद्ध व्यापारी थे। राजनीतिक गलियारों में भी रवि सिंघल की अच्छी पैठ थी। लोगों की सहायता करने के साथ गरीबों की गुप्त रूप से मदद करने में रवि सिंघल हमेशा आगे रहे हैं। उनका निधन क्षेत्र के लिए एक बड़ी अपूर्णीय क्षति है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
3 thoughts on “समाजसेवी का आकस्मिक निधन, नगर में शोक की लहर”
एक बड़ी क्षति
एक समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यवसाई व सबके काम आने वाले विनम्र और जिंदादिल इन्सान का अपने बीच से अचानक चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु अपने श्री चरणों में दिवंगत आत्मा को स्थान प्रदान करें और परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति
दुःखद सूचना
सूचना पढ़ कर मन बहुत अशांत हुआ, मैं स्याना कोतवाल रहा, मैं उन्हें छोटे भाई की तरह स्नेह करता था,मेरा बहुत सम्मान करते थे।
भगवान से विनम्र प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
ओम शान्ति शान्ति ओम