बीबीनगर। एयरफोर्स में तैनात जवान की रविवार को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जवान के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव निसुर्खा निवासी गौरव (34 ) पुत्र यशपाल सिंह वर्ष 2011 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह बैंगलोर में तैनात था। बताया जाता है कि विगत 5 जनवरी की सुबह 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन में गोली लग गई।

गोली की आवाज सुनकर अनेकों साथियों ने गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया व परिजन बंगलोर के लिए रवाना हो गए। मंगलवार प्रातः 4 बजे जवान का पार्थिव शरीर निसुर्खा लाया गया। जहाँ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की टुकड़ी ने जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। मृतक के बड़े भाई विकास ने शव को मुखाग्नि दी।
विगत एक माह पूर्व ही हुई थी गौरव की शादी
मृतक जवान गौरव का विवाह बीते 8 दिसंबर को ही क्षेत्र के गाँव चित्सोना अलीपुर से हुआ था। 20 दिसंबर को वह अपने गाँव से बैंगलोर ड्यूटी पर गया था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Author: Vishal Gupta
संवाददाता बीबीनगर
1 thought on “एयरफोर्स के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत”
अत्यंत दुखद, जय हिंद