हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली के ब्रजघाट निवासी एक नाबालिग को तीन आरोपी भगा ले गए। पीड़ित पिता ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ जबरन भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह पांच वर्ष सें ब्रजघाट में आकर कच्चे घाट पर प्रसाद की दुकान लगा परिवार का भरण-पोषण करता हैं। 26 दिसंबर की शाम के समय उसकी नाबालिग 15 वर्षीय पुत्री को शेखर पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भैसोड़ा तहसील कासगंज प्यार का झांसा देकर घर से बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप है कि शेखर के साथ बंटी पुत्र राकेश, विकास पुत्र कमल निवासी मोहल्ला मीरा की रेती और ब्रजघाट निवासी महिला रूबी पत्नी मोनू नें उसका साथ दिया था। पीड़ित नें अपनी पुत्री को काफ़ी तलाश किया लेकिन उसकी पुत्री का कुछ पता नहीं चल सका हैं। घटना के समय पीड़ित दंपति दुकान पर थे। पीड़ित अनिष्ट की आशंका को लेकर चिंतित है। पीड़ित पिता ने तहरीर दे घटना की रिपोर्ट दर्ज करा नाबालिग बेटी की बरामदगी की मांग की है।
जल्द बरामद करने का दिया आश्वासन
इस सबंध गढ थाना प्रभारी नीरज कुमार नें बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने आरोपी के कुछ परिचितों व घरवालों पर मामले की जानकारी होने का अंदेशा भी जताया है जिनसेतो पूछताछ की जाएगी। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times