हापुड़। यूपी के जिला हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के हाईवे 09 पर एक स्कॉर्पियो सवार ने दो बाइक सवार को रौंद दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार की मौत हो गई। बता दें स्कार्पियो सवार ने बाइक सवार को करीब 400 मीटर तक सड़क पर ही घसीटा था। घटना गुरुवार की रात्रि की है।
पिलखुवा की सड़क पर बृहस्पतिवार रात्रि को यमदूत बनकर स्कार्पियो कार दौड़ने के दौरान गाड़ी ने गाड़ी व बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिता चौहान के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जानकारी अनुसार बृहस्पतिवार रात्रि को एक गाड़ी हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रही थी इस दौरान उसने एर्टिगा गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। टकराव के बाद कार चालक ने यू-टर्न लिया तो दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
अलग-अलग बाइक पर सवार राहुल सैनी पुत्र भोला सैनी निवासी सर्वोदय नगर पिलखुवा व जोनी सैनी निवासी न्यू सर्वोदय नगर पिलखुवा तेज रफ्तार स्कार्पियो कार से टकराकर गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि स्कार्पियो सवार ने कार के सामने गिरी बाइक व उसके चालक को करीब 400 मीटर तक सड़क पर ही घसीटा दिया। राहगीरों के दी शोर मचाने पर स्कार्पियो सवार सड़क पर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान राहुल व जोनी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने स्कार्पियो कार कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं कार सवारों की सरगर्मी से तलाश जारी थी। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि कार सवार ने नेशनल हाईवे पर एक कार को टक्कर मारी जिसके बाद दो बाइक सवार व एक पैदल को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो लोगों की मौत हो गई है। जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। वहीं स्कार्पियो कार को कब्जे में लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तारी होगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times