

–ग्रामीणों ने चार सबमर्सिबल चलाकर आग पर पाया काबू
ऊंचागांव। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना थाना नरसेना क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा में बुधवार की देर रात टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गोदाम के मालिक को दी। मौके पर पहुंचे टेंट मालिक ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल से पानी की मदद से आग को बुझाया।
ऊंचागांव पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव महुआखेड़ा निवासी विनोद कुमार पु़त्र नन्हे सिंह गांव में ही सागर टेंट हाउस का काम करता है। उसने उसके सामान को रखने के लिए अपने दूसरे मकान में गोदाम बनाया हुआ है। बुधवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद उससे निकलने वाले धुआं और खिड़कियों में लगे शीशा टूटने की आवाज से पड़ोसी रामबाबू ने घटना की सूचना विनोद कुमार दी। घटना स्थल पर पहुंचे टेंट मालिक ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने गोदाम के समीप लगे सबमर्सबिल को चलाकर पानी से आग को बुझााने का प्रयास किया लेकिन आग ने अपना भयकर रूप ले रखा था। ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 100 रजाईयां, दो सौ गद्दे, 50 सोफे, पंचर सौ कुर्सियां, दो सौ कंबल, सिलवर के भगौना और अन्य सामान जलकर राख हो गया।
गोदाम से बराबर के कमरे में पशु बंदर हुए थे। जो आग से बालबाल बचे नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग को सूचना देने के तीन घंटे बाद ग्रामीण इंतजार करते रहे लेकिन विभाग के कर्मचारी रास्ते बंद होने का आश्वासन देते रहे और घटनास्थल पर नही पहुंचे। विनोद कुमार ने बताया कि करीब 25 से 30 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। जिससे पूरे परिवार सदमें में है। बृहस्पतिवार की सुबह गोदाम में लगी आग को देखने के लिए गांववासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। घटना की सूचना पर राजस्व टीम ने मौके पर मौका मुआयना किया व पीड़ित को मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
–आग लगने से छत में लगे पंखे पिघल गए
टेंट के गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम की छत में लगे पंखे भी पिघल गए व मकान में भी दरार आ गई।
–गोदाम में रंजिशन आग लगाने का आरोप
बुधवार की देर रात गोदाम मे लगी आग को विनोद कुमार ने गोदाम को ताला तोड़कर उसमें रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना नरसेना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina