ऊंचागांव । उत्तर प्रदेश जनपद बुलंदशहर तहसील स्याना के कस्बा अमरगढ़ में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंकज कृष्ण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण का जन्म की लीला का गुणगान करते हुए कहा कि भगवान भी जन्म से लेकर जीवन के अंत तक राक्षसों और सत्य से संघर्ष करते रहे। भगवान कृष्ण के जन्म होते ही नंद के घर जन्म भयो, जय कन्हैया लाल की, की जयकारों से पंडाल गूंज उठा।
क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में लोधी पंचायत भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पंकज कृष्ण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि समाज को भगवान के धरती पर अवतार लेने से लेकर और अंतिम क्षणों तक किस तरह से राक्षसों संघर्ष करते हुए सत्य और धर्म की स्थापना की। उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म लेने की सूचना मिलते ही मथुरा के लोगों ने कंस के अत्याचार से छुटकारा मिलने की आस जागृत की थी। इस दौरान लोग मौजूद रहे।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina