ऊंचागांव /बुलंदशहर। क्षेत्र के गांव अमरगढ़ में स्थित यूनिवर्सल विद्या मंदिर में गुरुवार को तीन दिवसीय पीस स्काउट व गाइड शिविर का शुभारंभ किया गया। स्काउट शिविर का शुभारंभ यूनिवर्सल विद्या मंदिर के डायरेक्टर लीला सिंह ने विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

तीन दिवसीय पीस स्काउट व गाइड के चीफ गौरव रघुवंशी और स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त शिवम शर्मा व ट्रेनर अंकित चौधरी ने विद्यार्थियों को शिविर के पहले दिन स्काउट प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को संकेत भाषा, स्वागत करताल, धोनी और स्काउट एक्सरसाइज तथा उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। यूनिवर्सल विद्या मंदिर के डायरेक्टर लीला सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि सब कुछ किताबों पर निर्भर नहीं होता है। विद्यार्थियों का आचरण संस्कार को दर्शाते हैं। विद्यार्थियों को देशभक्त और राष्ट्र की भावना के साथ स्काउट गाइड जैसे शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार, छोटेलाल, पवन कुमार, यशपाल, सोनू सिंह, उपस्थित रहे
।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina