ऊंचागांव । यूपी के जनपद बुलंदशहर के ब्लॉक ऊंचागांव क्षेत्र के गांव सबदलपुर ग्राम प्रधान की शिकायत पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की जांच करने राजस्व टीम पहुंची। पूर्व में राजस्व विभाग ने फर्जी निस्तारण कर जांच आख्या लगा दी। मौके पर नवनिर्माण पाया गया।
क्षेत्र के गांव सबदलपुर ग्राम प्रधान पति नरेश कुमार गत दिनों पूर्व तहसील दिवस में गांव की बंजर, ग्राम पंचायत, तालाब सहित बंजर भूमि को जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जा कर निर्माण गेट बनाने की शिकायत की थी। बुधवार को जिसकी जांच करने के लिए राजस्व टीम नायब तहसीलदार मुन्ने खां और लेखपाल हितेश कुमार पुलिस बल के साथ जांच करने के लिए गांव पहुंचे। जांच के दौरान अवैध कब्जा कर नवनिर्माण सार्वजनिक रास्ते पर गेट लगा हुआ पाया गया। अवैध कब्जा धारी ने सरकारी भूमि में सन 1972 के पट्टे दिखाए। नायब तहसीलदार ने लेखपाल को निर्देश दिए कि कब्जाधारी की भूमि की नाप कर अतिरिक्त भूमि से कब्जा हटवाया जाए और कब्जे धारकों के खिलाफ 67 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
राजस्व विभाग ने चार माह पूर्व अवैध कब्जे की जांच को निस्तारण में कब्जा मुक्त दर्शा दिया था। फिर सार्वजनिक रास्ते पर अवैध निर्माण कैसे हो गया? जिस रास्ते को पक्का कराने के लिए चार माह पूर्व टेंडर जारी हो चुका है।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina