ऊंचागांव। यूपी के जनपद बुलंदशहर के कस्बा दौलतपुर कलां में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार की शाम समापन हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अमरपुर और दौलतपुर कलां की टीम आमने सामने रही। जिसके अंत में दौलतपुर कलां की टीम ने बजी मार ली और 28 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मैदान में दोनों टीम शानदार खेली, जिसमें अमरपुर में टीम को हराया दिया। जब अमरपुर के बल्लेबाज कामिल बहुत जबर्दस्त बैटिंग कर रहे थे।
अंत में दौलतपुर टीम की कमेटी के अध्यक्ष फैजल अंसारी ने कहा कि जितनी भी टीमों ने यहां मैच खेला है बहुत ही प्यार और सम्मान मिला है। लेकिन यहां पर एक कमी बहुत खली है जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं, वो मैदान ना होने के कारण अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं। मेरी क्षेत्र के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि खेल के मैदान की ओर ध्यान दें जिससे युवाओं को अपने हुनर दिखाने का मौका मिल सके।
दौलतपुर कलां क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अनस ने कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छा खेली और आगे भी हम अपने खेल के स्तर को और भी आगे बढ़ाते रहेंगे फाइनल मैच के मैंन ऑफ द मैच राहुल और मैंन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद जुबेर अंसारी रहे। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचे अतिथि इंद्रजीत फरीदा, शब्बू चैधरी, ताहिर सैफी जिला अध्यक्ष बुलंदशहर, मोहम्मद सोनू भड़कऊ आदि ने दौलतपुर कलां की टीम कमेटी को सराहा और कहा कि बच्चों को खेल कोई भी हो आगे हुनर दिखाना चाहिए, जिससे बच्चे की प्रतिभा को सामने निकल कर आ सके। लेकिन इस सब के लिए एक अच्छे मैदान का होना भी आवश्यक है। इस अवसर पर क्षेत्र एवं दौलतपुर कलां के सैंकड़ों लोग इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान मौजूद रहे।

Author: Sachin Verma
Reporter : Unchagaon/Narsaina