बुलंदशहर। यूपी के जनपद बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में रविवार को श्रीराम सेवा समिति (रजि.) की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और हमलों को लेकर रोष प्रकट किया गया। वक्ताओं ने बांग्लादेश सरकार की कड़ी शब्दों में निंदा की तथा अत्याचार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया है। भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई है।
15 दिसंबर रविवार को कस्बा बुगरासी के मोहल्ला मंदिर वाला में प्रभाष चौहान के आवास पर श्रीराम सेवा समिति (रजि.) की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से उखाड़ फैंकने, समाज में रचनात्मक कार्य को बल देने पर चर्चा की गई। साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर रोष प्रकट करते हुए बांग्लादेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की गई।

संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इसे तत्काल रोकने के लिए भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाने चाहिएं। भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाए।
समिति के महासचिव मुंशी रमेश चंद लोधी ने कहा कि कट्टरपंथी सोच के चलते बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले, मूर्तियों को तोड़ने और हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ ही धार्मिक सहिष्णुता के मूल्यों के खिलाफ समस्त गतिविधियों में वहां की सरकार की चुप्पी उनकी संलिप्तता को स्पष्ट प्रदर्शित कर रही है।
मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे दीपक त्यागी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए कहा कि बांग्लादेश सरकार वहाँ के कट्टरपंथियों की कठपुतली बनी हुई है। कोरोनकाल में आपात जैसी स्थिति में जब बांग्लादेश सरकार और वहाँ की जनता आर्थिक स्थिति से जूझ रही थी तब अंतरराष्ट्रीय इस्कॉन संस्था ने पूरे बांग्लादेशियों को बिना भेदभाव के भोजन कराया था। आज कट्टरपंथी सोच इसी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक संस्था इस्कॉन को सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं। बांग्लादेश सरकार सब कुछ जानते हुए भी अधिकारिक बयान देने की हिम्मत नहीं कर रही।
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने के लिए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी, कार्यक्रम अध्यक्ष दीपक त्यागी, समिति महासचिव मुंशी रमेश चंद लोधी, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह ओहदेदार, अशोक अग्रवाल, एडवोकेट झम्मन सिंह, मुरारीलाल, राजू लोधी, मनोज लोधी, जगदीश राणा, मास्टर हरवीर सिंह, प्रभाष चौहान, चेतन चौहान, डॉ. संतोष चौहान आदि सहित अनेक सदस्य रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “बांग्लादेश में लगातार हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार, श्रीराम सेवा समिति ने भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन”
Very nice